आज प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम मे महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में मंगलोर से भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के लिए महायज्ञ किया गया

कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मण्डल संजीव चौधरी ने किया

करतार सिंह भड़ाना के प्रतिनिधि के रूप में उनके समधी पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा आर्य को गंगा जल और चुनरी भेट की गई
आशीर्वाद देने वालों में मुख्य रूप से बाबा हठयोगी महामण्डलेश्वर प्रबोधनन्द महामण्डलेश्वर रामेश्वरानन्द राघवेन्द्र दास महंत जयनेन्द्र मुनि गोविन्द दास कमलेशानन्द सत्यव्रतानन्द प्रेम दास शिवम् महंत रविदेव शास्त्री गंगा दास आदि अनेक संत उपस्तिथ रहे

इस अवसर महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश ने कहा की अच्छे व्यक्ति को हर फ़ील्ड में आगे आना चाहिए राजनीति मे भी जब अच्छे व्यक्ति का चयन होगा तों प्रदेश व देश का विकास होगा आज देश मे देश भक्तो की सरकार बनी तो अयोध्या मे राम मन्दिर का निर्माण हो पाया धारा 370 समाप्त हो पाई और देश में अमन और शांति की बहाली हुई है देश दुनिया के नक़्शे पर चमकने लगा है देश का आर्थिक और सामाजिक विकास हुआ है

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व कैबिनेट चौधरी बचन सिंह मंत्री आर्य ने कहा की करतार सिंह भड़ाना एक योग्य नेता है और आज से पहले जहाँ भी वह रहे जनता उनको याद करती है और उनके विकास कार्य उनकी पहचान बने है उन्होंने कहा की मंगलोर लम्बे समय से विकास से पिछड़ा हुआ है करतार भड़ाना को अवसर मिल रहा है तो मंगलोर विधान सभा प्रदेश की विकास कार्यों मे नम्बर एक विधान सभा बनेगी

इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा की मंगलोर में भाजपा इतिहास लिखने जा रही है प्रदेश की सब से बड़ी जीत के रूप में ये दर्ज होने जा रही है चौधरी ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों पर यहाँ मोहर लगने जा रही है

इस अवसर पर प्रेम कृष्ण आर्य गुजरसभा के अध्यक्ष जगपाल सिंह सचिन चहल पुष्पेंद्र गुप्ता अरविंद कुमार विशाल गर्ग आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे

भूपेंद्र कुमार

By भूपेंद्र कुमार

प्रधान संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *