हरिद्वार। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष चंद्र की पत्नी किरण जैसल ने आज मेयर पद के लिए अपना आवेदन किया है। किरण जैसल ने अपनी समर्थको के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष को मेयर पद के लिए आवेदन किया। अपने समर्थकों के साथ किरण जैसल ने नगर विधायक मदन कौशिक के पास भी पहुंचकर अपना आवेदन किया। किरण जैसल लगातार दो बार यानी 10 वर्ष तक नगर निगम हरिद्वार में पार्षद रह चुकी हैं उन्हें नगर निगम की राजनीति का पूरा अनुभव है वह मेयर पद के लिए भाजपा की तरफ से एक मजबूत प्रत्याशी साबित हो सकती है।