आज श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड हरिद्वार के विद्वत परिषद की एक बैठक आहूत की गई, जिसमें आगामी हिंदू नव वर्ष के तिथि, पर्व पर विचार किया गया।गंगा सभा की विद्वत परिषद का इतिहास सौ वर्षों से भी अधिक पुराना है, हरिद्वार में होने वाले समस्त स्नान,पर्व का निर्णय, कुंभ में आने वाले पर्वो, स्नान की तारीख का निर्णय यही विद्वत परिषत करती है।इसमें पुरोहित समाज के लब्ध विद्वान् प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मिलित किया जाता है।


आज इस बैठक में निर्णय लिया गया कि नव संवत का राजा मंगल और मंत्री शनि होगा। इस संवत का नाम कालयुक्त होगा।

इस बैठक में गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, विद्वत परिषद के सचिव आचार्य करुणेश मिश्र प्रचार मंत्री गोपाल प्रधान, समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान,समाज कल्याण सचिव अवधेश कौशिक,लक्ष्मी नारायण मिश्र, डॉक्टर प्रतीक मिश्रपुरी, संदीप आत्रेय, विवेक पराशर, नितिन शुक्ला, हरिओम जयवाल,, संजीव शास्त्री, देवेन्द्र आत्रेय, मनोज त्रिपाठी,कन्हैया सिखौला, रजत सिखौला इत्यादि उपस्थित थे।

भूपेंद्र कुमार

By भूपेंद्र कुमार

प्रधान संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *