🍃 Arogya🍃

—————————-
श्वेद प्रदर (लुकाेरीया)
जिस किसी महिला काे सफेद पानी की समस्या हाे वह तुरंत इस का इलाज करवा ले। यह धीरे-धीरे अंदर को खाेकला करने वाली जटिल समस्या है।

प्रयाेग-1
पठानी लाेध्र 100 ग्राम, नागाैरी असगंध 100 ग्राम, विधारा कंद 100 ग्राम लेकर तीनों काे कुट-पिसकर कपडछान कर ले। इस चुर्ण काे सुबह शाम 5-5 ग्राम गाय के दुध के साथ 45 दिनाे तक करे।

प्रयाेग-2
मुली के पत्ताे का रस 5 मिली लेकर उस रस मे 1 रसीला नींबु का रस निचाेडकर 3 दिन तक सुबह खाली पेट सेवन करे। उस के बाद चाैथे दिन से खादीर का गाेंद, माेचरस और समुद्रसाेख के बीज 10-10 ग्राम लेकर उस मे 30 ग्राम चीनी मिलाकर उसे कुट-पिसकर चुर्ण बनाकर सुबह खाली पेट 5 ग्राम खाए और उपर से ठंडा पानी पिए। इस से पुराना श्वेतप्रदर भी ठीक हाे जाएगा।

कमजाेरी से मुक्ती
अगर किसी महिला काे कमजाेरी आयी है, हाथ पैराे मे दर्द, जांघाे मे दर्द, जाेडाे मे दर्द, सिरदर्द, दुबलापन आया हाे ताे इसे कर के देखे
प्रयाेग
अश्वगंध नागाैरी और मिश्री बराबर समान मात्रा मे लेकर कुट-पिसकर चुर्ण बना लेना है। इस चुर्ण काे सुबह खाली पेट 5 ग्राम लेकर उपर से गाय का दुध पीना है। यह प्रयाेग निरंतर करने से कमजाेरी दुर हाे जाती है।

गर्भाशय शुद्धीकरण याेग
काले तिल 25 ग्राम, 3 साल पुराना गुड 4 ग्राम और शुद्ध हींग 4 ग्राम लेना है। पहले तिल काे कुटकर आधा लिटर पानी मे ओटना है जब एक चाैथाई पानी बचेगा तब उसे उतारकर छान ले। इस मे गुड और हींग मिलाकर मासिकधर्म के पहले दिन और दुसरे दिन पीने काे दे। इस प्रयाेग से गर्भाशय शुद्ध हाे जाता है।

सुचना
उपर बताए सभी प्रयाेग परहेज के साथ करे ताे असर हाेगा। किसी नजदीकी वैद्य की सलाह से प्रयाेग करे।

जाे भी कपल संतान प्राप्ती हेतु निराश हुवा हाे वह एक बार अवश्य हमारी दवाई लेकर देखे।
Dr.(Vaid) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar aapdeepak.hdr@gmail.com
9897902760

भूपेंद्र कुमार

By भूपेंद्र कुमार

प्रधान संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *