रक्त दान – महा दान
हरिद्वार। सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में प्रधानाचार्य/पुलिस महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से तथा उप प्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती के मार्गदर्शन में दिनांक: 16.03.2024 को ब्लड चेकअप कैंप व दिनांक 17-03-2024 को ब्लड चेकअप, रक्तदान शिविर एवं मेडिकल कैंप लगाया गया।
ब्लड चेकअप कैंप का आयोजन अपोलो डायग्नोस्टिक्स की टीम जिसमें डॉक्टर प्रशांत चौहान, अक्षय सचदेवा, रेनू, संदीप भट्ट, सुनील द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर का आयोजन जॉली ग्रांट हॉस्पिटल की टीम जिसमें डॉक्टर बसंत एम डी ट्रांसफिजियो मेडिसिन, प्रवीन रावत, सुभाष छेत्री, हिमांशु रावत, हरदीप सिंह, ललित द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में पुलिस परिवार अधिकारी, जवानों एवं प्रशिक्षुओं द्वारा रक्तदान किया गया, जिसमें 53 यूनिट रक्तदान एकत्र किया गया।
मेडिकल कैंप में डॉक्टर एमके गुप्ता, सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट भूतपूर्व चिकित्सक दिल्ली एम्स/सफदरजंग एवं टीम विनीत, परिणीता द्वारा जवानों का कार्डियो टेस्ट किया गया एवं विश्व योग मिशन ट्रस्ट के योगाचार्य राकेश कुमार एवं दारा सिंह द्वारा जवानों को एक्यूप्रेशर प्वाइंटों के संबंध में जानकारी दी गई। उपरोक्त दो दिवस में कुल 230 के द्वारा रजिस्ट्रेशन कर लाभ प्राप्त किया गया।
उप प्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती भी शिविर के दौरान रक्त दाताओ का उत्साहवर्धन करती नजर आई। शिविर सुबह 10.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक लगाया गया।
आज के रक्तदान शिविर मे संस्थान में प्रशिक्षणरत हेड कांस्टेबल सशस्त्र पुलिस व बंदी रक्षक प्रशिक्षु एवं ATC संस्थान के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त कैंप के आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक नरेंद्र मेहरा, अंतः कक्ष प्रभारी निरीक्षक संजय चौहान, निरीक्षक प्रीतम सिंह, एचडीआई संदीप सिंह नेगी व सूबेदार राजेन्द्र लखेड़ा एवं सहायक स्टाफ के द्वारा की गई।