हल्द्वानी। मूलनिवासी संघ के कार्यकर्ताओं ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अमानवीय व्यवहार की भर्त्सना की है। सोमवार को प्रांतीय महासचिव दीपक चनियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेटाचा सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने के साथ ही पीड़ितों को 50 लाख का मुआवजा देने व जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान आरपी गंगोला, गंगा प्रसाद, सुंदरलाल बौद्घ, नफीस अहमद खान, हरीश लोधी, सिराज अहमद, विनोद कुमार, हरी राम, अमित कुमार, हरीश सिनौली मौजूद रहे।