चमोली। राजकीय महाविद्यालय तलवाडी में प्रवेश कर रहे बच्चों के साथ महाविद्यालय ने प्रवेशोत्सव मनाया। इस दौरान एंटी ड्रग सेल द्वारा नशा मुक्ति को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार को राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रचार्य ड़ योगेंद्र चंद्र सिंह ने की। मुख्य अतिथि जागो हिमालयन के मुख्य कार्यकारी रमेश चंद थपलियाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए नशा मुक्ति पर व्याख्यान दिया। महाविद्यालय की ओर से ड़ नीतू पांडे ने महाविद्यालय की आख्या और महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत विषय चयन एव पाठ्यक्रम प्रस्तुतिकरण पर जानकारी दी। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष ष्णा रावत, पीटीए अध्यक्ष किशोर चंद जोशी, कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत, उपाध्यक्ष खिलाफ सिंह रावत, उपमंत्री विमला देवी ,पूर्व अध्यक्ष गोपाल सिंह फर्सवाण, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष चंद्र पिमोली, ड़ पुष्पा रानी, ड़ ललित जोशी, अनुज कुमार, मोहित उप्रेती,ड संतोष पंत, ड सुनील कुमार, कुलदीप जोशी, हुकम सिंह, महिपाल सिंह, धीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।