. कोतवाली रानीपुर
कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत ट्रैक्टर से बैटरी चोरी की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर अभियुक्त नबाब पुत्र यूनुस निवासी ग्राम गढ कोत0 रानीपुर हरिद्वार को ग्राम कुतुबपुर रानीपुर से चोरी की बैटरी के साथ दबोचा गया। मौके से फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- नबाब पुत्र यूनुस निवासी ग्राम गढ कोत0 रानीपुर हरिद्वार
बरामदगी-
01 बैट्री AMARON कम्पनी
पुलिस टीम-
- उ0नि0 अर्जुन कुमार
- का0 721 महेन्द्र तोमर
3- का0 843 बृजेश