देहरादून। जुजित्सु एशोसिएसन ऑफ़ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुई उत्तराखंड स्टेट जुजित्सु चैंपियनशिप 2023 में नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया की भानियावाला शाखा के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 6 रजत, 5 कांस्य सहित कुल 12 पदक जीते। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन के कारण ही देहरादून ज़िले को राज्य में तीसरा स्थान मिला।
ज़िले की टीम की मुख्य कोच एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी ने बताया कि 23 से 25 दिसंबर तक हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में मार्शल आर्ट के प्रचलित खेल जूजित्सु की उत्तराखण्ड राज्य प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल कराटे एकेडमी भानियावाला में प्रशिक्षण ले रही ग्राफ़िक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की हर्षिता चौधरी ने जूजित्सु खेल की फ़ाइटिंग स्पर्धा में एक स्वर्ण एवं नेवाजा में एक रजत पदक जीता। मानसी जवाड़ी ने 2 रजत पदक, अंजलि ने 2 रजत पदक, सृष्टि ने 1 रजत एवं 1 कांस्य पदक, सिया जोशी ने नेवाजा स्पर्धा में 1 कांस्य पदक, नंदनी चौहान ने 1 कांस्य पदक, हर्षिता रावत ने 1 कांस्य पदक, रश्मि पवार ने फ़ाइटिंग जूजित्सु में 1 कांस्य पदक जीता। स्टेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए एकेडमी के 8 खिलाड़ियों ने कुल 12 पदक जीतकर देहरादून ज़िले का नाम रोशन किया। एकेडमी की कोच एवं टीम मैनेजर सपना जवाड़ी को इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया।
राज्य प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक,विधायक ब्रजभूषण गैरोला, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद, कार्यकारी निदेशक सतीश जोशी, सहायक खेल निदेशक रशिका सिद्धिकी, ज़िलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी सहित कई खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।