हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम में इन दोनों दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव चल रहा है । जिसमें शामिल होने के लिए आज कई वीवीआईपी हरिद्वार पहुंचेंगे, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिंह ,केरल के राज्यपाल सहित कई राजनीतिक हस्तियां आज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हरिद्वार पहुंचेंगे।
जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के आचार्य पीठ पर 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में हरिहर आश्रम में तीन दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव आयोजित किया जा रहा है ,आज दूसरे दिन महोत्सव में शिरकत करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करीब 11:00 बजे हरिद्वार पहुंचेंगे। 12:00 बजे मुख्यमंत्री हरिहर आश्रम से प्रस्थान करके हेलीपैड भेल पहुंचेंगे, जहां हरिद्वार पहुंच रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करेंगे, मुख्यमंत्री यहां से काशीपुर,उधम सिंह नगर के लिए रवाना होंगे,
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महोत्सव में शामिल होने के लिए 12:00 बजे हेलीकॉप्टर से भी भेल हेलीपैड पर उतरेंगे, उसके बाद वे हरिहर आश्रम पहुंचकर महोत्सव में शामिल होंगे, 2:00 बजे राजनाथ सिंह हरिद्वार से प्रस्थान करेंगे।
लोक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 12 बजकर 15 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेंगे, दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे ,2:35 पर ओम बिरला दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 11:00 बजे पहले गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में चल रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, उसके बाद में हरिहर आश्रम महोत्सव में भाग लेने पहुंचेंगे ,
शाम को 5:30 बजे चोपर के द्वारा जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिंह हरिद्वार पहुंचेंगे ,उनका रात्रि विश्राम हरिद्वार में ही रहेगा, शाम के सत्र में वे महोत्सव में शामिल होंगे।