हरिद्वार। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार सोमवार को ऋषिकुल मैदान पर बनाए गए अस्थाई बस अड्डे का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बस यात्रियों से बात की। बस यात्रियों का कहना था कि इस अस्थाई बस अड्डे पर ना तो पेयजल की व्यवस्था है और ना ही शौचालय बनवाया गया है… कई रूटों पर तीन चार घंटों से बस की आवाजाही भी रुकी हुई है। जिसके चलते उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिलाओं को इस दौरान भारी परेशानी उठानी पड़ी। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने इस दौरान यात्रियों से मुलाकात कर स्नान पर्वो पर होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए उचित समाधान निकालने की बात कही। सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के चलते हरिद्वार पूरी तरह से पैक रहा। इस दौरान भारी भीड़ के चलते जिला प्रशासन ने बस अड्डे को ऋषिकुल मैदान पर स्थानांतरित कर दिया। जिससे अव्यवस्था फैल गई। विधायक उमेश कुमार के अनुसार अचानक बस अड्डे की जगह परिवर्तन करने से जहां यात्रियों को खासी दिक्कत हुई है वही जिला प्रशासन को भी यह सोचना चाहिए कि जहां अस्थाई बस अड्डा बनाया जा रहा है वहां पर कम से कम मूलभूत सुविधाओं की कमी ना रहे।