चमोली। देवाल की अधिकांश सड़कें बारिश के दौरान मलबा आने से बंद चल रही है। इसको लेकर क्षेत्र प्रमुख ड़ दर्शन दानू की अध्यक्षता में लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एनपीसीसी कम्पनी के बीच संयुक्त समीक्षा बैठक हुई। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि जल्द से जल्द बंद सभी सड़कों को खुलवाया जाए।
सोमवार को प्रमुख दानू ने देवाल खेता मानमती मोटर के डेंजर जोन सुयालकोट में वैली ब्रिज बनाने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही सुयालकोट में परमानेंट जेसीबी मशीन रखने, तोरती, हरमल, बेराधार, बलाड , देवसारी मोटर मार्ग शीध्र खोलने, ग्वालदम नंदकेशरी मोटर मार्ग में बनें गढ्ढो को भरने, देवाल लोहाजंग वाण मोटर मार्ग के ल्वाणी में कीचड़ हटाने, बोरागाड चौड व देवाल घेस, सुया मोटर मार्ग के गड्ढों व झाड़ियां साफ करने, देवस्थली सड़क पर दीवाल लगाने, वन विभाग से ऐराठा, सूबलीगाड पिनाऊ, नलधूरा पैदल सड़क को ठीक करने आदि के दिशा-निर्देश दिए हैं। बैठक में कनिष्ठ प्रमुख हीरा सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, प्रधान यशोदा बिष्ट, रेखा देवी, दिलमणि जोशी, नदबल्लभ, प्रदुमन सिंह, मनोज मिश्र, मनोज कुमार, सुरेन्द्र सिंह, कला बिष्ट, उर्वी दत्त, नरेन्द्र बागड़ी, क्षेपंस पान सिह, रमेश राम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा।