रानीखेत।जुजित्सु एशोसिएसन ऑफ़ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुई उत्तराखंड स्टेट जुजित्सु चैंपियनशिप 2023 में रानीखेत के होनहार खिलाड़ी नीलेश जोशी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। कार्यकारी निदेशक सतीश जोशी ने बताया कि 23 से 25 दिसंबर तक हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में मार्शल आर्ट के प्रचलित खेल जुजित्सु की उत्तराखण्ड राज्य प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए राणिखेत के खड़ी बाज़ार निवासी नीलेश जोशी ने जूजित्सु सीनियर नेवाजा स्पर्धा के -85 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। उन्होंने बताया कि राज्य प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी 24 एवं 25 फ़रवरी 2024 को देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय खेल परिसर में जुजित्सु एशोसियेसन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जुजित्सु चैंपियनशिप- 2024 में उत्तराखण्ड की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। नीलेश जोशी वर्तमान में गुरुकुल काँगड़ी विश्विद्यालय से शारीरिक शिक्षा में मास्टर्स कर रहे हैं।वह पूर्व में भी कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं सहीं विश्व मुए थाई चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। नीलेश की उपलब्धि पर की उपलब्धि पर प्रदेश अध्यक्ष रसिका सिद्धिकी, कार्यकारी निदेशक उत्तराखण्ड सतीश जोशी, विधायक प्रमोद नैनवाल ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, सांसद अजय टमटा, अपर खेल निदेशक धर्मेंद्र भट्ट, ज़िला ओलंपिक संघ के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट, एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, ज़िलाध्यक्ष भाजयूमो पावस जोशी, सोनू सिद्दीक़ी, खेल प्रशिक्षक ममता रावत, सहित कई खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

भूपेंद्र कुमार

By भूपेंद्र कुमार

प्रधान संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *