हरिद्वार
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, हरिद्वार सेवाकेंद्र आप सभी हरिद्वार वासियों के लिए लेकर आए हैं एक बहुत बड़ी सौगात। आपके अपने शहर हरिद्वार में ब्रह्माकुमारी सिस्टर शिवानी जी का शुभ आगमन होने वाला है।
ब्रह्माकुमारी मीना दीदी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी सिस्टर शिवानी का कार्यक्रम जिसका विषय “राजयोग के चमत्कार” बृहस्पतिवार, 2 मई 2024 प्रातः 6:30 बजे से, स्थान : श्री प्रेमनगर आश्रम, हरिद्वार में होने जा रहा है जिसमे जीवन में तनाव कम करने एवं आनंद में जीवन बिताने के सूत्र दिए जाएंगे। सभी इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ ले।
कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं – प्रवेश निशुल्क है, लेकिन पास अनिवार्य है।
12 वर्ष से कम आयु के बच्चो को अनुमति नहीं है।
पास प्राप्त करने का समय प्रातः 10 से 12 बजे और शाम 4 से 6 बजे तक ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र से प्राप्त करे ।
- ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज के सामने, हरिद्वार।
- अनुभूति धाम लक्सर रोड, हरिद्वार।
संपर्क सूत्र :8006631110, 7579033959, 9084022689