हल्द्वानी (सतीश जोशी) गतका फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में संगरूर पंजाब में 24 से 27 अगस्त तक संपन्न हुई “8वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप” में उत्तराखण्ड राज्य के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 4 कांस्य पदक जीते।
गतका ऐशोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के महासचिव एशियन कोच सतीश जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के दस खिलाड़ियों ने पहली बार गतका खेल की ऑफिसियल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में 23 राज्यों के 1654 चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया। उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 कांस्य पदकों पर क़ब्ज़ा जमाया। उत्तराखण्ड की और से शानदार खेलना प्रदर्शन करते हुए अर्शदीप सिंह, दिलीप सिंह मान, मनराज सिंह, वंशदीप सिंह ने कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन क्रिया। महिला खिलाड़ी सुखम कौर और प्रभजीत सिंह पाँचवें स्थान पर रहे। गतका ऐशोशियेसन ऑफ़ उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष लाइफ़ टाइम एचीवमेंट अवार्डी अरुण कुमार सूद ने अतिशीघ्र देहरादून में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने की घोषण की।

पदक विजेता खिलाड़ियों को खिलाड़ियों को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, सांसद अजय भट्ट, उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, सहायक निदेशक खेल रशिक़ा सिद्दीक़ी, सहायक निदेशक खेल संजीव कुमार पौरी, कुमाऊँ विश्विद्यालय के खेल सचिव डॉ नागेंद्र शर्मा, ध्रुव रौतेला, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पांडेय, एशियन खिलाड़ी प्रज्ञा जोशी, टीम कोच नीलेश जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव सैनी, पूर्व राज्य मंत्री रवि मोहन अग्रवाल, बॉक्सिंग एशोसिएशन उत्तराखण्ड के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, किकबॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कोटनाला, पेंचकशिलाट के सचिव बबलू दिवाकर, दिनेश पेन्युली, अतुल रावत, भवजोत सिंह छाबड़ा सहित दर्जनों खेलप्रेमियों ने बधाई दी है।

भूपेंद्र कुमार

By भूपेंद्र कुमार

प्रधान संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *