हल्द्वानी। जुजित्सु एशोसिएसन ऑफ़ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखंड स्टेट जुजित्सु चैंपियनशिप 2023 का भव्य शुभारंभ हो गया। जूजित्सु एशोसियेसन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जोशी सहित विभिन्न अतिथियों ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रदेश भर के खिलाड़ियों के अलावा कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने शिरकत की। रविवार को हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में मार्शल आर्ट के प्रचलित खेल जूजित्सु प्रतियोगिता का उद्घाटन में जूजित्सु खिलाड़ियों ने हैरत अंग्रेज करतब का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव अमित अरोड़ा एवं संचालन कार्यकारी निदेशक सतीश जोशी बी किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि जूजित्सु खेल को एवं खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराने के लिए जल्दी ही देश में जूजित्सु की प्रोफेशनल लीग शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 2024 में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में। शामिल कराने जे प्रयास किए जा रहें हैं । एशियन गेम्स के प्रमुख खेल जूजित्सु को सरकार द्वारा खिलाड़ियों के हित में निर्णय कर शामिल करने की अपील भी की गई। ताले 6 बार के राष्ट्रीय चैंपियन उत्तराखण्ड को उक्त खेलों में सर्वाधिक पदक जीतकर टॉप 10 में स्थान बनाने में सहभागिता भी मिले।राज्य प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ी 24 एवं 25 फ़रवरी 2024 को देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय खेल परिसर में जुजित्सु एशोसियेसन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जुजित्सु चैंपियनशिप- 2024 में उत्तराखण्ड की टीम ने प्रतिभाग करेंगे। कार्यकारी निदेशक सतीश जोशी ने बताया कि 25 उत्तराखण्ड स्टेट जुजित्सु चैंपियनशिप 2023 में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु उत्तराखण्ड सरकार की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य 25 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर पदक विजेता खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित करेंगी।प्रतियोगिता में जूजित्सु खेल की नेवाजा, फ़ाइटिंग, कांटेक्ट एवं डुओ-शो स्पर्धा के क्वार्टरफ़ाइनल एवं सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले खेले गये । उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश जूजित्सु संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजा देवराज राय चंद, पूर्व राज्यमंत्री रवि मोहन अग्रवाल, ज़िला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, उप ज़िला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, लक्ष्मण खाती, ऋषिपाल भारती, देवेंद्र बिष्ट, विनोद लखेरा, नव्या पांडेय , कमल सिंह, प्रज्ञा जोशी, तनुजा जोशी, मीमाशा आर्य, किशोर सिंह सहित दर्जनों अतिथि एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।

भूपेंद्र कुमार

By भूपेंद्र कुमार

प्रधान संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *