रुड़की में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन के दौरान एक युवक की पिटाई कर दी। युवक का कसूर इतना था कि उसने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि कांग्रेस ने अब तक क्या किया है जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और युवक के साथ मारपीट की डाली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। दरअसल उत्तराखंड सरकार द्वारा बढ़ाई गई विधुत दरों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर रूडकी में बोट क्लब स्थित डीजीएम कार्यालय के बाहर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की हालांकि इसी दौरान एक युवक के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता मारपीट भी करते हुए नज़र आए। पुतला दहन के दौरान एक युवक पास में ही एक मैकेनिक की दुकान पर अपनी बाइक ठीक करा रहा था पुतला दहन के दौरान युवक भी वहां पर पहुंच गया। इसी दौरान युवक ने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष से सवाल पूछ लिया कि कांग्रेस ने अब तक किया क्या हैं। युवक के इस सवाल को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और युवक के साथ मारपीट कर दी जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।