हरिद्वार में चल रही कावड़ यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है, बड़ी संख्या में शिव भक्त गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर कूच कर रहे हैं, आज कनखल के समाजसेवी भूपेंद्र कुमार द्वारा शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया है।महंत दामोदर दास महाराज के आशीर्वाद से कावड़ यात्रा में समाजसेवी भूपेंद्र कुमार द्वारा निरंतर भंडारा चलाया जा रहा है, कावड़ यात्रा की शुरुआत में भूपेंद्र कुमार ने चॉकलेटी भंडारा शुरू करके शिव भक्तों का स्वागत किया था, महंत निर्मल दास द्वारा भंडारे में चॉकलेट का सहयोग दिया गया, चॉकलेटी भंडारे के बाद भूपेंद्र कुमार द्वारा निरंतर अपने परिवार,गुरुजन और मित्रों को साथ मिलकर ऋषिकुल चौराह पर हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रोज नए-नए स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ गरमा गरम जलेबी शिव भक्तों को खिलाई जा रही है, आज उनके द्वारा पुष्प वर्षा करके शिव भक्तों का स्वागत किया गया है। इस मौके पर शिव भक्तों को चॉकलेट टॉफी और जलजीरा भी वितरण भी किया गया ।भूपेंद्र कुमार ने बताया कि कल हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा करवाई थी जिसको देखते हुए आज हमने भी शिव भक्तो पर वर्षा कर उनका स्वागत किया है भूपेंद्र कुमार का कहना है कि यह भोलेनाथ की कृपा है कि हमें हरिद्वार में भंडारा चलकर भक्तों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।इस मौके पर पूर्व पार्षद सीमा देवी, महानिर्वाणी अखाड़े के संत सूर्य मोहन, सामाजिक सेना के प्रमुख विनोद महाराज ,नंदू, लाल बाबा, अंकित बिश्नोई, अरविंद कौशिक , वैष्णवी सहित कई साथी मौजूद रहे।